खबर शेयर करें -

आज पूर्व विधायक  नवीन चंद्र दुमका ने प्रदेश के सहकारिता,चिकित्सा एवं शिक्षा,मंत्री धन सिंह रावत जी से उनके शासकीय आवास देहरादून पर पूर्व ग्राम प्रधान हाथी खाल हरीश भट्ट , व युवा नेता समाजसेवी सोनू सुयाल के साथ मुलाक़ात की,
बैठक में राजकीय कन्या इंटर कालेज धौलाखेड़ा के नए भवन निर्माण बाबत पर त्वरित गति से कार्यवाही, व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किशनपुर गौलापार में कक्षा कक्ष निर्माण तथा कुष्ठ रोग आश्रम की भूमि पर पावर स्टेशन स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने बावत बिंदुओं पर चर्चा वार्ता हुई,

यह भी पढ़ें -  यह युवा वैज्ञानिक लिख रहा ग्रामीण विकास का विज्ञान

जिस पर मंत्री ने सभी समस्याओं पर त्वरित गति से संज्ञान लेके कार्यवाही हेतु अस्वस्थ किया,