खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – ऊंचापुल में द प्ले बाक्स रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हो गया। मुंह पर केक लगाने से गुस्साए दोस्तों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

15 युवाओं का ढाई-ढाई हजार रुपये का चालान

पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी का 10 हजार, 15 युवाओं का ढाई-ढाई हजार रुपये का चालान किया है। मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल में मो. खालिद का द प्ले बाक्स रेस्टोरेंट है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

पुलिस के अनुसार रविवार रात रेस्टोरेंट में एक युवक की बर्थडे की पार्टी चल रही थी। युवक के साथ 30 से अधिक दोस्त पार्टी में पहुंचे थे। केक कटने के बाद एक युवक ने दूसरे के मुंह पर केक लगा दिया। इस पर युवक ने उस पर हाथ उठा दिया।

फ्रिज में लंबे समय तक रखा खाना होता है खतरनाक, जानिए फ्रिज में लंबे समय तक रखा खाना सेहत के लिए सही है या नहीं,

दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इसके बाद दोनों पक्षों के युवा आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। रेस्टोरेंट का हंगामा सड़क पर आ गया। सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेस्टोरेंट स्वामी मो. खालिद ने एक कर्मचारी का सत्यापन नहीं कराया था।

किराए के कमरों में चल रहा था रेस्टोरेंट

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

पुलिस एक्ट में उसका 10 हजार रुपये का चालान किया। इसके अलावा हंगामा करने वाले 15 युवाओं को चिह्नित कर ढाई-ढाई हजार का चालान कर चेतावनी देकर छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट किराए के कमरों में चल रहा था। इस रेस्टोरेंट में पहले भी हंगामे हो चुके हैं। मकान मालिक को रेस्टोरेंट खाली कराने को कहा है।

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में लंगर में भोजन न मिलने पर सिरफिरे ने ली सेवादार की जान,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad