खबर शेयर करें -

जयपुर में खेले जा रहे जिस मैच को देखकर लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आसानी से जीत लेगी, उस मैच में केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स ने महज 23 गेंदों के अंदर पलट दिया. मैच आख‍िरी ओवर्स तक जरूर गया, लेकिन जीत लखनऊ के हाथ लगी. लखनऊ ने इस मैच को 10 रनों से जीता.

परमिट की शर्तों का खुले आम उल्लंघन कर रहे विक्रम संचालक, पांच दिन में 30 विक्रम किये सीज

आईपीएल में टॉपर राजस्थान रॉयल्स अपने होमग्राउंड जयपुर में पर खेल रही थी. लखनऊ सुपरजायंट्स के ख‍िलाफ उनकी जीत नि‍श्चित लग रही थी. लग रहा था कि राजस्थान अपना पाचवां मैच जीत लेगी. लेकिन फिर गलतियों की ऐसी शुरुआत की, जहां से उनके हाथ से बाजी निकलती चली गई. लखनऊ को मैच में 10 रन से जीत मिली.

राजस्थान की टीम मैच को अपनी लगातार की हुई गलतियों की वजह से हार गई. क्योंकि, राजस्थान की जीत का प्लेटफॉर्म सेट लग रहा था, पर फिर 12वें ओवर से राजस्थान ने अपनी पकड़ मैच से कमजोर की और यहां से लखनऊ के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया.

वैसे मैच में एकबारगी को तो लग रहा था कि यह मैच संजू सैमसन की टीम राजस्थान आसानी से जीत लेगी. लेकिन फिर उन्होंने 23 गेंदों के अंदर 4 विकेट खो दिए. 11.3 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना विकेट खोए 87 रन बना चुकी थी. लेकिन फिर 15.1 ओवर तक उनका स्कोर 123/ 4 पर हो गया था. सबसे पहले यशस्वी जायसवाल 44 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आवेश खान को कैच थमा बैठे. यह राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट था.

रिश्वत लेते हुए कोतवाली में तैनात दरोगा गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा 

थोड़ी देर बाद स्टोइनिस का मैजिक मैदान पर फिर से चला, जब उन्होंने सेट लग रहे जोस बटलर (40) को रवि बिश्नोई के हाथों कैच थमा दिया. जोस ने अपनी पारी में एक छक्का और चार चौके लगाए.

इसके बाद आए कप्तान संजू सैमसन से उम्मीद थी कि वह धमाका करेंगे लेकिन वह महज 2 के व्यक्त‍िगत स्कोर पर अम‍ित मिश्रा के थ्रो पर रन आउट हो गए. .संजू का इस आईपीएल में प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिस बात की उनसे उम्मीद की जा रही है.

फिर पिच पर आए गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ जीत में हीरो बने श‍िमरॉन हेटमायर. लग रहा था कि वह मैच को आसानी से राजस्थान की गिरफ्त में कर देंगे. पर वह महज 2 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर कप्तान केएल राहुल को कैच दे बैठे. हेटमायर राजस्थान के चौथे विकेट थे. इसके बाद मैदान पर उतरे देवदत्त पड्डिकल (26) और रियान पराग (15 नॉट) ने मैच में राजस्थान का क‍िला लड़ाने की खूब कोश‍िश की. लेकिन तब तक राजस्थान की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं.

देवदत्त को आवेश खान ने व‍िकेट के पीछे निकोलस के हाथों कैच करवाया. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट आवेश खान ने झटके, मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट लिए.

जीआईसी बिंदुखेड़ा के छात्रों ने शिक्षा विभाग के इस अधिकारी के कार्यालय में लगाई मदद की गुहार, फेल होने पर थे नाराज

राजस्थान की ऐसी रही पारी

10 ओवर: 73/1
11 ओवर: 81/ 1
12 ओवर: 89/1
13 ओवर: 95/2
14 ओवर: 99/3
15 ओवर: 104/3
16 ओवर: 107/4
17 ओवर: 113/4
18 ओवर: 126/4
19 ओवर: 136/4
20 ओवर: 144/6

ब्याज पर पैसे नहीं देने पर महिला की गयी जान, पडोसी नें सब्जी काटने वाले चाकू से महिला का गला रेता
लखनऊ ने की सुस्त बल्लेबाजी

जयपुर में खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154 रन का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ की ओर कप्तान केएल राहुल ने टी-20 के लिहाज से बहुत ही सुस्त बल्लेबाजी की. लखनऊ ने पावरप्ले में महज 37 रन बनाए. अगले चार ओवर्स में लखनऊ ने 42 रन जोड़े. इसके बाद 11वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर केएल राहुल (32 रन, 39 गेंद) आक्रामक शॉट मारने के चक्कर में बटलर को कैच थमा बैठे. राहुल के बाद लखनऊ ने आयुष का विकेट गंवाया. वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद को स्कूप करने के चक्कर में बोल्ड हो गए. फिर विकेट पर दीपक हुड्डा (2) अश्विन की गेंद पर श‍िमरॉन हेटमायर के हाथों कैच आउट हो गए. लखनऊ के काइल मेयर्स (51 रन 42 गेंद) पारी संभालने की कोश‍िश की, लेकिन उन्हें अश्विन ने उन्हें बोल्ड किया.

लखनऊ ने एक समय 104 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. फिर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 45 रनों की पार्टनरशिप की. जिससे लखनऊ 20 ओवर में 154 रन बना पाई. संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में लखनऊ ने तीन विकेट खोए, जिसमें पूरन और युद्धवीर सिंह रनआउट हो गए. राजस्थान की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके.

अतीक अहमद और उसकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन की तस्‍वीर पहली बार आई सामने , देखिए कैसी दिखती है (50 हजार) की इनामी शाइस्‍ता परवीन

You missed