खबर शेयर करें -

छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने लव मैरीज की थी. जिससे उसका बड़ा भाई अकरम नाराज था और इस वजह से उसने अपने छोटे भाई शहजाद को निकाल प्रॉपर्टी से भी बेदखल भी कर दिया था. फिर शहजाद ने अपनी मां शाहाना और बहन गुलशन के साथ मिलकर अकरम की हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छोटे भाई ने अपनी मां और बहन की मदद से बड़े भाई की हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव को पंखे से टांग दिया. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

पुलिस ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने लव मैरीज की थी. जिससे उसका बड़ा भाई अकरम नाजार था इस वजह से उसने छोटे भाई शहजाद को प्रॉपर्टी से भी बेदखल भी कर दिया था. फिर शहजाद ने अपनी मां शाहाना और बहन गुलशन के साथ मिलकर अकरम की हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से टांग दिया.

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

यह भी पढ़ें -  🚨 UKSSSC भर्ती 2025 बड़ा अपडेट! 57 पदों पर सीधी भर्ती शुरू — 30 दिसंबर तक करें आवेदन, पेपर लीक कांड के बाद आयोग ने कसी सख्ती!

जांच के दौरान पुलिस को परिवार के लोगों पर ही शक हुआ और सभी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की और तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना लोहिया नगर क्षेत्र में शहजादा नाम के युवक का शव उसके घर में ही फांसी पर लटका हुआ मिला था. मौके पर पुलिस ने छानबीन कि तो पाया कि उसके गले पर चोट के निशान हैं और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद मौत का जो कारण सामने आया उसी के आधार पर केस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें -  🚨 24 नवंबर से लापता रमेश का शव झाड़ियों में मिला! धमोला में सनसनी… पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी 😨🌿

घटना में शामिल साभी आरोपी गिरफ्तार

हत्या के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया गया. इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह थी कि मृतक के सगे भाई, मां और बहन ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. मृतक ने अपने छोटे भाई अकरम को घर से बेदखल कर दिया था और इसके बाद अकरम को आशंका हुई कि उसका भाई सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर लेगा. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया. अकरम ने प्रेम विवाह किया था. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad