खबर शेयर करें -

सेना का मेजर बनकर युवक ने युवती से दोस्ती की। फिर प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं पीड़िता से सगाई करने के बाद आरोपी महीनों तक यौन शोषण करता रहा। उसके बाद शादी से मुकर गया। आरोप है कि घरवालों ने धमकाते हुए वीडियो वॉयरल करने की बात कही। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

25 वर्षीय युवती ने बताया कि मई 2024 में उसकी मुलाकात अमन शर्मा निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा से हुई थी। बातचीत में अमन ने बताया कि वह सेना में मेजर है और लखनऊ कैंट में तैनात है। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान अमन ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद अमन ने युवती से शादी करने की बात कही तो युवती व उसके परिजन राजी हो गए। अमन ने युवती से सगाई की।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

इसके बाद आरोपी ने युवती का यौन शोषण किया। शादी की डेट की बात करने पर वह टालमटोल करने लगा। शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद आरोपी ने पीड़िता से दूरी बनाने शुरु कर दी। युवती का आरोप है कि अमन की बहनों, जीजा सुरेंद्र और अन्य घरवालों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

आरोपियों ने पीड़िता की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर शुक्रवार को पीड़िता गुडंगा थाने पहुंची। पीड़िता ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान का अवलोकन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor